दो भाईयों की ढाणी मे लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ नष्ट

दो भाईयों की ढाणी मे लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ नष्ट

दो भाईयों की ढाणी मे लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ नष्ट
बीकानेर। दो भाइयों की ढाणी में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाख हो गया। गांव कल्याणसर पुराना में गांव के निकट ही उत्तरादी रोही में अपने खेत में ढाणी बनाकर रहने वाले गरीब किसान नानूराम व जगदीश पुत्र डालूराम सांसी की ढाणी में आग लग गई। रविवार सुबह नानूराम भी किसी कृषि कुंए पर मजदूरी चला गया। उसकी पत्नी बच्चे ढाणी में ही थे। दोनों भाइयों के दो झोंपड़े पास पास ही थे। अचानक अज्ञात कारणों से झोपड़ों ने आग पकड़ ली और लपटें उठने लगी। आस पास पानी की व्यवस्था नहीं होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाख होने के बाद ही आग रूकी। तब तक गांव से पानी का टैंकर मंगवाया गया परंतु गरीब परिवार को खासा नुकसान हो गया। ढाणी के पास ही नानूराम दो कमरों का छोटा सा मकान बनाने के लिए काम भी शुरू करवाया हुआ था। जिसके लिए मजदूरी कर कुछ रकम भी एकत्र कर अलमारी में रखी थी, जो आग की भेंट चढ़ गई। नानूराम ने बताया कि आग में दोनों भाइयों के दहेज का सारा सामान सहित गृहस्थी का सामान, जरूरी कागजात, नगदी रूपए सबकुछ जलकर खाख हो गया। परिवार बुरी तरह से मायूस हो गया व सरपंच व पटवारी को सूचना दे दी गई है। आस पास के एकत्र हुए ग्रामीणों ने गरीब किसान की उचित मदद करने की मांग भी प्रशासन से की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |