
ढाणी में लगी आग, बाइक व घरेलू सामान जलकर हुआ राख





ढाणी में लगी आग, बाइक व घरेलू सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। कोलायत उपखंड के डेह गांव में मंगलवार 28 अक्टूबर सुबह एक ढाणी में भीषण आग लग गई। इस घटना में मोटरसाइकिलसहित लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय परिवार खेत में काम कर रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।डेह गांव निवासी मघाराम नायक की ढाणी में सुबह अचानक आग भडक़ी। उस समय मघाराम और उनका परिवार खेतों में काम कर रहा था। ढाणी में मौजूद बच्चों ने आग लगते ही शोर मचाया और समय रहते बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने बाल्टियों और पाइपों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल, अनाज, बिस्तर, फर्नीचर, कपड़े और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की चिंगारी से लगी होगी।घटना की सूचना मिलने पर चक बंधा नंबर 1 के सरपंच गज्जे सिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवार को तत्काल 5,000रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सरपंच देवड़ा ने प्रशासन से मघाराम नायक को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है।ग्रामीणों ने भी प्रशासन से प्रभावित परिवार को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है।




