शिववैली स्थित फर्नीचर शोरूम के अंडरग्राउंड में लगी आग, अंदर फंसे तीन लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर

शिववैली स्थित फर्नीचर शोरूम के अंडरग्राउंड में लगी आग, अंदर फंसे तीन लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार शाम को शिववैली स्थित ओसवाल फर्नीचर शोरूम के अंडरग्राउंड में आग लग गई। जिससे एकबारगी हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस अंडरग्राउंड फोम वाले गद्दे पड़े थे जिनमें आग लग गई। जिस समय आग लगी उस वक्त अंदर तीन लोग थे, जो आग लगने के बाद अंदर फंस गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची गंगाशहर पुलिस ने लोगों के सहयोग से तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आ रहा है। हालांकि जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन काफी नुकसान होना बताया जा रहा है। यह नुकसान कितना हुआ इसकी रिपोर्ट शोरूम मालिक द्वारा देने के बाद बाद पता चलेगा। फिलहाल आग पर फायरबिग्रेड द्वारा काबू पा लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |