Gold Silver

शहर के भीतरी इलाके में लगी आग,मची अफरा तफरी,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक मकान में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालात यह है कि तंग गली में लगी आग पर काबू पाने के लिये दमकल को भी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार लखोटिया चौक स्थित चौथाणी ओझाओं की गली में शार्ट सर्किट से लगी आग से कमरा बुरी तरह हताहत हो गया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ऐतिहात के तौर पर क्षेत्र की लाइट कट कर दी गई। बताया जा रहा है कि गणेशदास व्यास के मकान के उपरी कमरे में धुंए के गुब्बार से लोग सकते में आ गये और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। तंग गली होने के कारण बड़ी दमकल नहीं आ सकी तो छोटी दमकल के सहारे की आग बुझाने के प्रयास किये गये।

https://youtu.be/NA4lS_Fwt4M

Join Whatsapp 26