
पीबीएम अस्पताल में लगी आग, मची अफरा तफरी, कुछ कदम दूर था आईसीयू वार्ड, टल गया बड़ा हादसा







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। पीबीएम के बच्चा अस्पताल विंग के पास कचरे के ढेर में आग लग गई । आग लगने से एकबारगी अफरा तफरी मच गई। आग का धुंआ इतना खतरनाक था कि बच्चा अस्पताल के परिसर में फेल गया और एक बारगी घुटन सी हो गई। अस्पताल में मौजूद कार्मिकों ने फटाफट गेट व खिडकियां बंद की तब जाकर धुंए का प्रभाव कम हुआ। तत्काल अग्निशम सेवा को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है ।
आग ने विकराल रूप नहीं लिया वरना हो सकता था बड़ा हादसा
गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। क्योंकि घटना स्थल के पास ही बच्चों के आईसीयू वार्ड और अन्य वार्डों है। जहां ऑक्सीजन सिलेण्डर भी पड़े हुए थे।


