रसोई गैस में लगी फिर आग, इतने रुपये मिलेगे अब घरेलू सिलेंडर - Khulasa Online रसोई गैस में लगी फिर आग, इतने रुपये मिलेगे अब घरेलू सिलेंडर - Khulasa Online

रसोई गैस में लगी फिर आग, इतने रुपये मिलेगे अब घरेलू सिलेंडर

जयपुर। देश में महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए बुरी खबर है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। कंपनियों के इस फैसले के बाद आज से रसोई गैस 838.50 की जगह 863.50 में मिलेगी। साल 2021 के शुरूआत से लेकर अब तक रसोई गैस की कीमतों में यह छठीं बार बढ़ोतरी की है। इससे पहले एक जुलाई को भी कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। कोरोना के इस दौर में जहां एक तरफ लोगों के रोजगार ठप पड़े हैं, नौकरियों पर संकट हो रहा है। ऐसी परिस्थितियों में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, बिजली के बिल, खाद्य पदार्थ (कुकिंग ऑयल, आटा, दाल, दूध) इत्यादि वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही है, जिससे निम्न और मध्यम तबके के लोगों के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण बन गया है।
केन्द्र की हृष्ठ्र सरकार की ओर से अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगाने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी घोषित तौर पर बंद कर दिया है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिली थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक एक रुपए की भी सब्सिडी नहीं दी जा रही। मई 2020 से लेकर आज तक साढ़े 15 महीने के अंदर 306 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए हैं।

कॉमर्शियल गैस की कीमतों में की थी 17 दिन पहले बढ़ोतरी
इससे पहले कंपनियों ने एक अगस्त से वाणिज्यिक उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ाई थी। 19 किलो के कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमत में 72.50 का इजाफा किया था, जिसके बाद कॉमर्शियल सिलेंडर 1644.50 में बिक रहा है। वहीं इससे पहले एक जुलाई को भी कॉमर्शियल सिलेंडर पर 84 रुपए बढ़ाए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26