Gold Silver

दो ट्रकों की आमने सामने भिङत मे दोनो ट्रकों में लगी आग, चालक जिंदा जला

खुलासा न्यूज़ संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा लूणकरणसर एक बार फिर दुर्घटना का भयानक मंजर बामनवाली हाईवे पर
दो ट्रकों की आमने सामने भिङत मे दोनो ट्रकों में लगी आग
दोनो ट्रकों के चालक जींदा जले,एक व्यक्ति की बचाया
पुलिस,हाइवे पुलिस व आसपास के ट्रक चालकों के प्रयास से एक व्यक्ति को बचाया
बीकानेर से आई दो दमकलों से आग पर पाया काबू
मध्य रात्रि बामनवाली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना अधिकारी सुमन परिहार हेड कांस्टेबल लखपत सिंह पूर्णाराम मौके में पहुंचे अनुमान लगाया जा रहा है एक ट्रक हनुमानगढ़ की तरफ का है दूसरा ट्रक पर केटीसी लिखा है

Join Whatsapp 26