अस्पताल के बायो वेस्ट में लगी आग, दो दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर

अस्पताल के बायो वेस्ट में लगी आग, दो दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर

अस्पताल के बायो वेस्ट में लगी आग, दो दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर

चूरू। गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के सामने खुले में पड़े बायो वेस्ट में रविवार देर रात पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नदीम ने सक्रियता दिखाते हुए घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी। नगर परिषद से पहुंची दो दमकल ने करीब आधा घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। बायो वेस्ट में लगी आग के धुएं से रोगियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर परिषद से दो दमकल मौके पर पहुंची, जिनकी सहायता से करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो संभवतया कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि डीबी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के पास एक चार दीवारी के बीच खुली जगह में अस्पताल का बायोवेस्ट रोजाना एकत्रित किया जाता है, जबकि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार बायो वेस्ट का प्रतिदिन निस्तारण होना चाहिए। मगर यहां पर खुले में बायो वेस्ट डाला जाता है, जो दिन भर बदबू मारता है। इससे रोगियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |