
टायर पंचर दुकान में लगी आग:ग्रामीणों और दमकल ने मिलकर पाया काबू, कारणों की जांच में जुटी पुलिस


















टायर पंचर दुकान में लगी आग:ग्रामीणों और दमकल ने मिलकर पाया काबू, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
बीकानेर। बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र स्थित नाइयों की बस्ती गांव में एक टायर पंचर की दुकान में भीषण आग लग गई। डूंगरपुरी स्वामी की दुकान में लगी इस आग से टायर, ट्यूब और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गजनेर थाना एएसआई वीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
कुछ देर बाद बीकानेर से दमकल की गाडिय़ां भी घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस आगजनी में दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं पीडि़त दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

