Gold Silver

शहर में यहां दुकान में लगी आग, हड़कंप मचा

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के कोट गेट थाना क्षेत्र में रविवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, बाटा गली स्थित एक शू स्टोर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार, दुकान के आगे लगे फ्लेक्स बोर्ड ने अचानक आग पकड़ ली, जो तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर कोट गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली करवा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

Join Whatsapp 26