
खड़ी गाड़ी में लगी आग, इसमें सवार होकर आए थे बदमाश






बीकानेर. नोखा गांव में मंगलवार को खड़ी गाड़ी में आग लग गई। जानकारों के अनुसार पारिवारिक रंजिश के चलते गाड़ी पर सवार होकर बदमाश आए थे। आग लगने पर बदमाश फरार हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारों के अनुसार परिवार के मामा व भाणजा की आपसी लड़ाई थी।


