Gold Silver

बीकानेर में मिट्टी से लदे ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दियातरा के निकट मिट्टी से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक व सहचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुड़ा थर्मल प्लांट की दमकमल ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीकोलायत से नोखा के बीरमसर निवासी रूपसिंह व परिचालक शिवकरण व्हाइट क्ले ट्रक में भरकर गुजरात से मोरवी के लएि रवाना हुए थे। सांखला फांटा के से थोड़ा आगे दियातरा के नजदीक पहुंचते ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जाता हैँ कि ट्रक के इंजन में आग लगी थी। जिसने पूरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=2dF94arC-B0

https://www.youtube.com/watch?v=tW8b-4qfGLM

 

 

Join Whatsapp 26