
चलती गाड़ी में लगी आग, दो जनों ने कूद कर बचाई अपनी जान






बीकानेर। सूरतगढ़ छत्तरगढ़ सडक़ मार्ग पर आरडीर 507 हेड स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के निकट चलती पिकअप गाड़ी में आग लग गई। ओवरलोड पराली से भरी गाड़ी के पीछे हिस्से से अचानक लगी आग से पूरी गाड़ी जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने पानी व रेल डालकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन वाहन पूरा जल गया। गनीमत रही कि उसमें सवार दो लोग बाल बाल बच गए। जिन्होंने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई किशोर जाखड़ ने बताया कि गाडी चालक रज्जाक खान श्रीगंगानगर से गाड़ी में पराली भरकर छत्तरगढ़ बेचने के लिए निकला था। गाड़ी लखवाली निवासी इस्माइल खान चला रहा ािा। करीब बारह बजे छत्तरगढ़ से करीब सोलह किलोमीटर पहले आरडी 507 हैड के नजदीक पेट्रोल पंप के पास गाड़ी के पीछे हिस्से में साइलेंसर से अचानक चिंगारी निकली चिंगारी से पराली में आग लग गई जो देखते देखते पूरी गाड़ी में फैल गई।


