
चलती पिकअप गाड़ी में लगी आग,पशु चारा जला,सवार लोगो ने कूदकर बचाई जान,






महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन अर्जुनसर-पल्लु मेगा हाइवे पर एक पशु चारे से भरी पिकअप गाड़ी में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ से पिकअप को गांव के बाहर पलटा कर सुरक्षित बाहर निकल गए। लेकिन आगजनी में पिकअप व पशु चारा जलकर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर में एक पिकअप गाड़ी पल्लु की तरफ जा रही थी । जैतपुर में स्थित नन्दी गौशाला के पास अचानक पिकअप गाड़ी से आग की लपटें निकलने लग गई। पिकअप चालक ने सूझबूझ से गाड़ी को आबादी क्षेत्र से बाहर ले गया। वहीं पिकअप गाड़ी को पलटा कर दोनों व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल गए। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पानी टैंकर व मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पिकअप व पशु चारा आग की भेंट चढ़ गए। गौरतलब है कि जैतपुर में पशु चारे में आगजनी की तीसरी घटना है। जिसमे लाखो का नुकसान हो गया। लगातार आगजनी की घटना होने से ग्रामीण सदमे में है।
जैतपुर में आगजन की तीसरी घटना-:
जैतपुर में गत 14 दिसम्बर को गोपीनाथ गोशाला में भीषण आग लग लग गई। जिसमें करीब चार हजार क्विंटल पशु चारा जल गया। जिसमें करीब अठाइस लाख रुपये का नुकसान हुआ। वही दूसरी घटना गोपीनाथ गोशाला का खेत मे रखा पशु चारा आग की भेंट चढ़ गया। तीसरी घटना गुरुवार को चलती पिकअप में आग लग गई । जिसमें पिकअप व पशु चारा आग की भेंट चढ़ गए।
जैतपुर टोल प्लाजा पर नही है संसाधन-:
जैतपुर जनप्रतिनिधि उस्मान शाह ने बताया कि जैतपुर गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है। लेकिन टोल प्लाजा पर संसाधनो का आभाव होने से आमजन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्लाजा पर हाइड्रो की सुविधा होती तो आज बड़ा नुकसान नहीं झेलना पड़ता । पिछले वर्ष ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस व हाइड्रो मशीन की मांग की थी । जिसके बाद टोल पर हाइड्रो मशीन उपलब्ध हो गई थी ।लेकिन कुछ समय बाद वापिस हाइड्रो को टोल प्लाजा से हटा दिया। आज समय पर हाइड्रो मशीन उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है।


