
किसान की ढाणी में लगी आग, खून-पसीने की कमाई जलकर हुई नष्ट, जेवरात भी नहीं बचे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के गांव झाड़ेली के निकट रोही में मंगलवार सुबह ढाणी में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। ढाणी में रखी नगदी, जेवरात व सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार झाड़ेली गांव की रोही स्थित खेत में किसान तोलाराम जाट अपने परिवार सहित ढाणी बनाकर रहते हैं। मंगलवार सुबह अचानक इस ढाणी में आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के किसान भागकर आये और पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक एक झोंपड़ा व एक छप्पर आग की भेंट चढ़ चुका था। तेजाराम के अनुसार इस आग में आटा पिसाई की मशीन, पंखा, घर के बर्तन के साथ ही दो लाख रूपये की नगदी व सोने-चांदी के जेवर सहित आधा किलो चांदी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और पंचायत राज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग रखी।


