
किसान की ढाणी में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ राख






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ढाणी में आग लगने के कारण किसान परिवार का लाखों रूपये का नुकसान होने की घटना सामने आई है। यह घटना नोखा थाना क्षेत्र के मैयासर गांव की रोही में हुई। जहां आज दोपहर किसान भंवरसिंह की ढाणी में अचानक आग लग गई। आग लगने से ढाणी में रखा अनाज, घरेलू सामान, नगदी व जेवरात जलकर राख हो गये। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही भंवरसिंह द्वारा अपने खेतों से फसल निकालने का काम पुरा किया गया था। पूरी फसल ढाणी में ही रखी हुई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं हल्का पटवारी द्वारा मौके की रिपोर्ट तैयार की गई है। जिससे प्रशासन के सामने पेश कर उचित मुआवजे की अपील की जा सकेगी।


