
गोशाला में लगी आग, सैकड़ों क्विंटल पशु चार जलकर हुआ राख,वीडियों




गोशाला में लगी आग, सैकड़ों क्विंटल पशु चार जलकर हुआ राख,वीडियों
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के महाजन थाना इलाके में बनी गोशाला में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के महाजन गांव में बनी गोपाल गोशाला में एकत्रित चारे में आग लगने से चारा जलकर हो गया राख। महाजन नायब तहसीलदार सुंदर लाल ने बताया कस्बे में बनी गोपाल गोशाला में अचानक आग लग गई। गोशाला में करीब 500 क्ंिवटल चार था जिसमें आग लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणा ने तुरंत आग को बुझाया और तहसीलदार ने तुरंत हल्का पटवारी को मौके पर भेजा है उन्होंने बताया कि सैकड़ों क्विंटल पशु चार जलकर राख हो गया है। गोशाला में जले चारे का मुआवजा दिलवाने की मांग।




