
बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान में भभकी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू







बीकानेर। बीकानेर शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गई। इस आग से बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गिरधर स्टील एंड बिल्डिंग मेंटेरियल की दुकान में अचानक आग लग गई। आग से इलाके में धुआं ही धुआं हो गया।आगजनी की इस घटना के बाद एक बार की अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और भीड़ को किनारे किया। बाद में फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

