[t4b-ticker]

अज्ञात कारणों से लगी आग,लाखों के आभूषण और नकदी जलकर कर राख,

बीकानेर। नोखा के कंवलीसर गांव में रहवासी ढाणी में सोमवार रात को अचानक आग गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार कंवलीसर की रोही में स्थित मांगीलाल तेली की ढाणी में सोमवार रात 9 बजे को अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर ग्रामीणों व पड़ोसियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने से एक लाख रुपए नगदी जलकर राख हो गए। इसके अलावा ढाणी में रखा अनाज, गवार, बाजरी, तिल, आभूषण व घरेलू समान भी जल कर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं घटना के समय मांगीलाल तेली व उसका परिवार अपने पिता की ढाणी गया हुआ था। इस दौरान पीछे से आग लग गई।रमजान खान ने बताया कि दमकल को सूचना दी, दमकल के पहुंचने में लेट हो गई। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।

Join Whatsapp