
दो अलग अलग जगहों पर लगी आगे, पांच बेजुबानों की मौत, झोपड़ी जलकर हुआ स्वाह







दो अलग अलग जगहों पर लगी आगे, पांच बेजुबानों की मौत, झोपड़ी जलकर हुआ स्वाह
बीकानेर। जिले के नोखा के जसरासर तहसील क्षेत्र में आज दोपहर को एक किसान की ढाणी में आग लग गई। जिसमें पांच बेजुबान पशुओं की मौत हो गई। ग्राम प्रशासक नवलसिंह ने बताया कि रामलाल पुत्र हीराराम जाट निवासी गजसुखदेसर गांव की पूर्वी रोही के खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है। शॉर्ट सर्किट से अचानक ढाणी में आग लग गई। आग की लपटे देकर पड़ोसी किसान भाग कर आए व आग पर पानी-मिट्टी डालकर काबू पाया। लेकिन तब तक ढाणी के चार कच्चे छपरे, घरेलू सामान, कृषि औजार जलकर राख हो गए। छपरे में बंधी दो भैंस और तीन गांयो की जलने से मौत हो गई ओर दो पशु घायल हो गए। पशु चिकित्सकों ने मृतकों की पोस्टमार्टम किया। संबंधित थाने में नुकसान की रिपोर्ट दे दी गई है।
आग से किसान के चार झोंपड़े स्वाह, लाखों का नुकसान
बज्जू तेज गर्मी के दौर में उपखंड क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं लगातार जारी है। रविवार को उपखंड के भलुरी गांव में आगजनी से किसान का आशियाना स्वाह हो गया और 4 झोंपड़ी स्वाह हो गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया। भलुरी गांव में जवारसिंह के कच्चे मकान में आगजनी होने से आटा चक्की,1 छप्पर,7 किंवटल गेहू व चारा,फसल की नगदी व घरेलू सामान स्वाह हो गया।

