
बीकानेर में इन दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग






बीकानेर में इन दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग
बीकानेर। शिववैली में दो स्थान पर आग लगने की घटनाएं सामने आई। गंगाशहर पुलिस थाने के हेतराम से मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल भवन के सामने डंपिग यार्ड का कचरे ढेर में आग लगी और दूसरी यहां कोई प्लास्टिक के गोदाम के छत पर आग लग गई। दोनों जगह पर आग को बुझा दिया गया। हेतराम ने बताया कि प्लास्टिक गोदाम के बाहर कचरा पड़ा था। जिसमें किसी ने आग लगा दी। यहां से चिंगारी उड़कर प्लास्टिक गोदाम के छत पर पड़े सामान में जा लगी। छत पर पड़ा सामान जल गया। गनीमत रही कि आग को गोदाम में रखे प्लास्टिक सामान तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।


