पीबीएम की कैंसर अस्पताल में फिर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो सप्ताह पहले भी लगी थी आग

पीबीएम की कैंसर अस्पताल में फिर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो सप्ताह पहले भी लगी थी आग

पीबीएम की कैंसर अस्पताल में फिर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो सप्ताह पहले भी लगी थी आग
बीकानेर। पीबीएम परिसर स्थित कैंसर अस्पताल के बिजली के पैनल में फिर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। एहतियात के तौर पर तत्काल पूरी बिल्डिंग के एसी बंद करवा दिए गए। घटना के दौरान एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था।
कैंसर हॉस्पिटल के बिजली के पैनल में 14 दिन बाद ही दुबारा आग लग गई। इस दौरान ओपीडी चल रहा था। पूरा स्टाफ मौजूद था। जेनरेटर ऑपरेटर मफीक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल बिजली की सप्लाई बंद काट दी। बताया जाता है कि अर्थ वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिससे चैंज ऑवर स्विच जल गया था। बिजली का लोड कम करने के लिए ऑपरेशन थिएटर को छोडक़र सभी एसी बंद करवा दिए गए। इसका असर ऑपरेशन थिएटर पर नहीं पड़ा।
प्रभावित एक एमसीबी को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि 13 मई की शाम को भी इसी पैनल में आग लग गई थी, जिसकी वजह से पूरी बिल्डिंग खाली करानी पड़ी। मरीजों को हॉस्पिटल की अन्य शाखाओं में शिफ्ट करना पड़ा। गौरतलब है कि जेनरेटर ऑपरेटर मफीक की सेवाएं पिछले साल नवंबर में समाप्त कर दी गई थी। इसके विरुद्ध वह हाईकोर्ट से स्टे ले आया। जनवरी 2025 में उसे वापस ज्वॉइन तो करवा लिया, लेकिन वेतन नहीं दे रहे। मफीक ने इसके लिए संभागीय आयुक्त से गुहार लगाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |