तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित

तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित

खुलासा न्यूज नेटवर्क। तिरुचिरापल्ली से रवाना हुई तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रेस में शनिवार दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर गुजरात में वलसाड़ स्टेशन के पास आग लग गई। आग ट्रेन में इंजन के पास के ब्रेक वैन में शुरू हुई और पास के थर्ड एसी बी वन कोच तक फैल गई। रेल स्टाफ को पता लगते ही उन्होंने ट्रेन रोकी और बी वन कोच के सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। इन यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म पर ले जाया गया। जहां उन्हें पानी और रिफ्रेशमेंट देकर उनकी घबराहट दूर की गई। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

रेल अधिकारी बोले, ‘ किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं ‘

वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के ब्रेक वैन में आग लगी थी। जो पास के कोच में फैल गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन को नए पॉवर के साथ रवाना कर दिया गया है। करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |