
शहर के इस इलाके में मसाला फेक्ट्री में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान






शहर के इस इलाके में मसाला फेक्ट्री में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक फैक्ट्री में लगी आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार करणी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लोंगी इंडस्ट्रीज में शोर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आगजनी की इस घटना में मशीनरी के साथ साथ मशालों में उपयोग लेने वाला सामान भी जलकर राख हो गया है। इंडस्ट्रीज के प्रवीण शर्मा ने बताया कि आग की सूचना उनके चौकीदार से मिली। जिस पर संबंधित थाना पुलिस को इतला करने के बाद अग्निशमन सेवा को फोन किया। जिस पर फायरमेन योगेन्द्र सिंह, जगदीश सेन,ड्राईवर महावीर सिंह तत्परता दिखाते होवे आग पर काबू पाया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 60 से 70 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।


