
चलती कार में आग लगने से मचा हड़कंप






झुंझुनूं। झुंझुनूं के बुहाना इलाके मे चलती कार में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। कार में आग लगने की घटना बुहाना के सतनाली सड़क मार्ग पर हुई जहां हरियाणा के सोहडी बासडी निवासी महावीर अपनी कार से धूलवा गांव जा रहे थे। अचानक चलती कार से धुआं निकलने लगा और कार में आग लग गई। इसके बाद कार चालक महावीर ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते चंद मिनटो में कार जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची बुहाना थाना पुलिस ने बताया कि कार चालक जरा सी भी देरी करता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।बुहाना थानाधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि बुहाना सतनाली मार्ग पर यह हादसा हुआ है। कार चालक महावीर अपने चचेरे भाई के साथ धूलवा में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था जहां बाबा सीता नाथ कुई के पास यह हादसा हो गया। कार के आग लगने से कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


