[t4b-ticker]

नोखा बाईपास पर खड़े क्षतिग्रस्त कंटेनर में लगी आग, किआ की एक नई कार में भी लगी आग, देखे वीडियो

नोखा बाईपास पर खड़े क्षतिग्रस्त कंटेनर में लगी आग, किआ की एक नई कार में भी लगी आग, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़, नोखा। https://www.facebook.com/share/v/17yLxL24Xv/ नोखा बाईपास पर दो दिन पहले सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुए एक कंटेनर में बीती रात अचानक आग लग गई। सोमवार–मंगलवार की मध्यरात्रि धुआं उठता देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीमों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार कंटेनर में किआ कंपनी की 6 नई कारें लदी हुई थीं। आग से एक कार को काफी नुकसान पहुंचा, जबकि शेष कारें सुरक्षित रहीं।
दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग फैलने से बच गई, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इसी कंटेनर की चपेट में आने से एक पैदल युवक की मौत हो गई थी। उस हादसे में कंटेनर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उसे बाईपास पर ही खड़ा कर दिया गया था। बीती रात कंटेनर में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं कि आग लगने का कारण क्या था।

Join Whatsapp