
व्यास कॉलोनी में रुई गोदाम में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, लाखों की मशीनें हुई खाक




व्यास कॉलोनी में रुई गोदाम में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, लाखों की मशीनें हुई खाक
नागौर शहर की व्यास कॉलोनी में बुधवार रात एक रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल पर बने रुई और हैंडीक्राफ्ट गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। आग एसी में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। हादसे में लाखों रुपए की मशीनें और कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। पड़ोसियों की सतर्कता से मकान के निचले हिस्से में रह रहे परिवार को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई। सूचना पर दमकल पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, कैलाश अग्रवाल के तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर लगे एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट हुआ। आग तेजी से फैलते हुए तीसरी मंजिल पर बने प्लास्टिक, हैंडीक्राफ्ट और रुई के गोदाम तक पहुंच गई। ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग की लपटें तेज होती चली गईं।



