सड़क हादसा: ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जला ट्रेलर चालक

सड़क हादसा: ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जला ट्रेलर चालक

सड़क हादसा: ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जला ट्रेलर चालक

खुलासा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में मंगलवार देर रात कोर्ट पुलिया पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गया, जबकि ट्रक चालक और खलासी कूदकर बच निकले।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में प्याज और ट्रेलर में लोहे का बुरादा भरा हुआ था। चलते समय ट्रेलर का टायर फटने से वाहन बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसा। टक्कर होते ही धमाका हुआ और आग भड़क उठी। ट्रेलर चालक बाहर नहीं निकल सका और जल गया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर संगम फैक्ट्री और चित्तौड़गढ़ से दमकलें मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी रामेश्वर लाल और एएसआई शैतान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक डायवर्ट करवा दिया गया। सड़क पर लंबे जाम की स्थिति बन गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |