
राहुल गांधी के बयान को उदयपुर की घटना से जोड़ने FIR, बीजेपी सांसद, विधायक और चैनल पर आरोप





राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड के ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर दिए गए गलत बयान को उदयपुर की घटना से जोड़ने का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। इस मामले में टीवी चैनल पर प्रसारित करने और उसे कई बीजेपी नेताओं की ओर से फैलाने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय प्रभारी रामसिंह कस्वां ने जयपुर के बनीपार्क थाने में FIR दर्ज कराई है। टीवी चैनल के प्रमोटर, एडिटर, एंकर और बीजेपी सांसद, विधायक समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि चैनल और बीजेपी नेताओं सहित अन्य ने राहुल गांधी के वायनाड़ के बयान को तोड़ मरोड़कर आमजन को भड़काने और धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की। इससे दंगा-फसाद और शांति भंग की स्थिति पैदा हो सकती है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |