
सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और एमडी के खिलाफ FIR





दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक (जीकेएसबी) के पूर्व चेयरमैन और पूर्व एमडी के खिलाफ करीब 11 साल पुराने एक मामले में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए जाने पर एसीबी ने एफआईआर करवाई है। मामला वर्ष 2010 में पैक्स (प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसायटी) मैनेजर और असिस्टेंट पैक्स मैनेजरों की भर्ती से जुड़ा है। इसमें केवल 41 आवेदकों के ही नियमानुसार भर्ती योग्य होने के बावजूद सभी 233 कैंडिडेट की भर्ती की अनुशंसा बैंक के तत्कालीन चेयरमैन और एमडी ने कर दी थी। इस पर पूर्व चेयरमैन गुरवीर सिंह और पूर्व एमडी मधुसूदन कुमार के खिलाफ एसीबी ने एफआईआर करवाई है।
इस मामले की प्राथमिक जांच एसीबी के डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने की थी। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पैक्स मैनेजर और असिस्टेंट पैक्स मैनेजर को रेग्युलराइज करने के लिए बैंक के श्रीगंगानगर हैड ऑफिस ने वर्ष 2010 में 22 से 24 मई के बीच स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें कर 129 पैक्स मैनेजर और 104 असिस्टेंट पैक्स मैनेजर की स्क्रीनिंग और रेग्युलराइज करने की कार्रवाई की।


