Gold Silver

फर्जीवाड़ा कर सरकारी कर्मचारी बने 65 लोगों पर FIR, परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाए और फेक डॉक्युमेंट लगाए

खुलासा न्यूज नेटवर्क। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की ओर से पिछले 5 सालों में एग्जाम में फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 65 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है, उनमें से 31 के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। इन लोगों ने एग्जाम पास करने के लिए फेक डॉक्युमेंट और डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल किया था और लैब सहायक, टीचर, पुस्तकालयाध्यक्ष की नौकरी हासिल कर ली थी। एसओजी की ओर से चार एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

एसओजी के DIG परिस देशमुख के अनुसार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पिछले 5 सालों में विभिन्न विभागों की भर्तियों में एग्जाम देने वाले और नौकरी हासिल करने वाले दोनों व्यक्तियों की जांच की। सरकारी नौकरी पर भर्ती किए गए कर्मचारियों के एज्युकेशन डॉक्युमेंट और आवेदन के समय दिए गए आवेदन लेटर, फोटो, साइन आदि की जांच करने पर कुछ कर्मचारी संदिग्ध मिले। एसओजी की ओर से 6 जून 2024 को राजस्थान सरकार के सभी विभागों को निर्देश दिया गया था। इसके बाद 22 मार्च 2025 को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (बीकानेर) राजस्थान को इसकी जानकारी दी गई।

डीआईजी परिस देशमुख के अनुसार40 से अधिक विभागों में कमेटियां बनाकर जांच की जा रही है। कमेटी की ओर से एसओजी को सूचनाएं दी जा रही है, जिसकी प्राथमिक जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26