
छप्पर में रस्सी का फंदा लगाकर की ईहलीला समाप्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र के बाद्रा बास में रहने वाले एक युवक ने डंपिग वार्ड के पास बने छप्परें में रस्सी से लटक कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार गोगागेट निवासी जतिन बारासा पुत्र स्व. राजू बारासा ने पुलिस को बताया कि मेरा बड़ा भाई हमेशा की तरह घर से निकाला था करीब शाम को मेरे छोटे भाई अमित को सूचना मिली की उसका बड़ा भाई विकास ने डंपिग वार्ड के पास छप्पर में रस्सी से लटका हुआ है। सूचना मिलने पर जाकर देखा तो विकास लटका हुआ था। जिसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


