गवाह को स्वर्गलोक-पाताललोक से ढूंढकर लाओ, SHO को जज का आदेश चर्चा में

गवाह को स्वर्गलोक-पाताललोक से ढूंढकर लाओ, SHO को जज का आदेश चर्चा में

राजस्थान पुलिस के ASI की तलाश को लेकर जज (ैजूडिशियल मजिस्ट्रेट) का एक आदेश चर्चा में है। यह लेटर बूंदी जिले के केशवरायपाटन के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कापरेन के SHO के नाम लिखा है। जज ने थाना अधिकारी को आदेश दिया है कि ASI भगवान सिंह को स्वर्गलोक से पाताललोक तक तलाश की जाए। दरअसल, केस में गवाही के लिए ASI की तलाश है। कई बार तलब करने के बाद भी वह गवाही के लिए नहीं गया है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह लेटर चर्चाओं में है। लेटर में मेंशन तारीख देखने पर 20 जून को जारी किया गया लगता है। जब इस बारें में भास्कर ने कापरेन थानाधिकारी सुरेश गुर्जर से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी लेटर की जानकारी होने से इनकार किया। कहा कि लेटर में बारे में पता करवा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ASI भगवान सिंह का तबादला करीब 7 महीने पहले ही कोटा रेंज में हो गया था। इस बात की जानकारी थानाधिकारी को भी नहीं है कि इस समय भगवान सिंह कौन से थाने में तैनात है।

 

ये लिखा लेटर में
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लिखा कि गवाह भगवान सिंह, पुलिस थाना कापरेन में एएसआई के पद पर कार्यरत रहते हुए काफी पत्रावली में अनुसंधानकर्ता रहे हैं। उन पत्रावलियों में गवाह भगवान सिंह अंतिम साक्षी के रूप में अभियोजन की ओर से शेष है। कोर्ट में लगातार तलब किए जाने पर भी भगवान सिंह के उपस्थित नहीं होने से साक्ष्य अभियोजन लेखबंद नहीं हो सके हैं। पत्रावलियां 5 साल से ज्यादा पुरानी भी हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गवाह साक्ष्य के लिए 5 जुलाई की तारीख तय की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |