
जानें बीकानेर में वसुंधरा राजे ने भाजपा नेताओं से किया कौंनसा वादा, कहा- मुख्यमंंत्री से बात करने मैं साथ चलूंगी





जानें बीकानेर में वसुंधरा राजे ने भाजपा नेताओं से किया कौंनसा वादा, कहा- मुख्यमंंत्री से बात करने मैं साथ चलूंगी
बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से गुरुवार को नाल एयरपोर्ट पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास, शिव गहलोत सहित प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बीडीए की ओर से गोचर भूमि के अधिग्रहण के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि गोचर तो बहुत पुरानी धरोहर है। इसे बचाना जरूरी है। आप सभी के साथ मैं भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करने चलूंगी।
इससे पहले भाटी ने अवगत कराया कि पूरा जिला गोचर-ओरण भूमि के अधिग्रहण का विरोध कर रहा है। बीडीए फिर भी जबरन अधिग्रहण करने पर अड़ा हुआ है। सीएमओ ने दो बार रिपोर्ट मांग ली, लेकिन अधिकारी सही रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। भाटी ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन गोचर बचाने में समर्पित कर दिया। आज अधिकारी उनके लिए कहते हैं कि गोचर पर कब्जा कर रहे हैं। गोचर बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि साधु-संतों के साथ प्रशासन के पास गोचर अधिग्रहण के खिलाफ ज्ञापन देने गए, तो जवाब मिला कि कितनी भी आपत्तियां दो, सभी को खारिज करेंगे।
राजे ने कहा कि विधायकों, सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों से बात करनी चाहिए। इस पर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि उनके सहित चार विधायक लिखित में मास्टर प्लान पर आपत्ति दे चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने आश्वासन दिया कि वह खुद उनके साथ मुख्यमंत्री से बात करने जाएंगी।

