[t4b-ticker]

तीन थानों में लगाएं थानाधिकारी

बीकानेर। जिले के तीन थानों में थानाधिकारी के चल रहे रिक्त पदों पर नियुक्तियां कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने एक आदेश निकालकर कोतवाली,पंाचू और कोलायत एचएचओ के पदों को भर दिया है। इसमें नवनीत कुमार को कोतवाली,जसबीर को पांचू और अजय कुमार को कोलायत एचएचओ लगाया गया है। ज्ञात रहे कि इन तीनों ही थानों के थानाधिकारी एसआई से पदोन्नत होकर सीआई बन गये थे। जिनके चलते इन थानों के थानाधिकारियों के पद रिक्त चल रहे थे।

Join Whatsapp