
महाराजा गंगासिंह जी ट्रस्ट द्वारा 51 हजार का आर्थिक सहयोग





खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट की अध्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने  द्वारा कोरोना संक्रमित लोग जो कि कोविड केयर सेन्टर,विभिन्न अस्पताल तथा होम आइसोलेटेड है, को भोजन के पैकेट व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्टार्क फाण्डेशन को 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं।
स्टार्क फाण्डेशन के डॉयरेक्टर प्रद्युमनसिंह ने महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट से सम्पर्क कर अवगत करवाया कि उनकी संस्था कोरोना काल में संक्रमित लोगों को घर घर जाकर भोजन के पैकेट,ऑक्सीजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कार्यरत है। जिसके लिए संस्था को आर्थिक सहयोग की नितान्त आवश्यकता हैं। महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट की अध्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने उक्त आवेदन पर विचार कर कोविड महामारी से लडऩे में आर्थिक सहयोग स्वरुप स्टार्क फाण्डेश को रु. 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। सहायता राशि का चैक संस्था के डॉयरेक्टर प्रद्युम्नसिंह को ट्रस्ट ऑफिस में प्रदान किया गया।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



