
आखिर जंगली सूअर को किया कब्जे में, बांध कर शहर से बाहर छोड़ा, आमजन ने राहत की सांस ली







आखिर जंगली सूअर को किया कब्जे में, बांध कर शहर से बाहर छोड़ा, आमजन ने राहत की सांस ली
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ शहरवासियों ने दशहत में गुजारी क्योंकि एक जंगली हिंसक सुअर शहर में आ गया एवं अलग अलग मोहल्लों में चार जनों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। नगरपालिका प्रशासन एक्शन में आया एवं तुंरत प्रभाव से कार्मिकों का एक दल इस सुअर को पकडऩे के लिए गठित किया गया। ईओ अविनाश शर्मा ने बताया कि पालिका एसआई हरीश गुर्जर की अगुवाई में बनवारी जमादार, मंगतूराम धोनी, नथमल, मनोज, रौनक, अर्जुन आदि की टीम गठित की गई। इस टीम ने सुअर की अंतिम लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू की एवं रात करीब 11 बजे कालूबास में शिवधोरे के पीछे नौरंग प्रजापत ठेकेदार की गली में सुअर को ट्रेस कर उसे पकडऩे का अभियान चलाया। विशेष जाल के सहारे सुअर को पकड़ा गया एवं उसे बांध कर शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर ले जा कर जंगल में छोड़ दिया गया। यह जंगली सुअर करीब दो क्विंटल वजनी एवं सामान्य सुअरो से काफी बड़ा था एवं उसके दोनो बड़े दांत भी खासे डरावने थे। इस कार्रवाही के दौरान पार्षद चांदरतन सेठिया एवं रामसिंह राजपुरोहित भी आमजन के साथ सहयोगी बने। बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों की भीड़ भी सुअर देखने के लिए जमा हो गई। शहरवासियों ने पालिका टीम का आभार जताया है। विदित रहे कि आडसर बास एवं कालुबास में चार जनों पर हमले के बाद यह सूचना शहर में आग की तरह फैली एवं सभी लोग सावधानी के साथ घरों में बंद हो गए। बाद में सुअर पकड़े जाने पर सभी ने पालिकाकर्मियों का आभार जताते हुए राहत की सांस ली।


