
आखिर बीच सड़क खड़े खंबे को हटाया





खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ के आडसर बास 31 नंबर वार्ड वासियों की मांग पूरी हो गयी है। 15 साल से रोड के बीच में से खंबा था उसे हटा दिया गया है। साथ ही 10 पोल नये लगाये गये है। जहां भी तार वार्ड में खराब है वहां पर नया लगाया गया व नीचे झूलते तारों को भी ऊपर करवाया दिया गया है। श्यामसुंदर दर्जी वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 31, सुरेश स्वामी ,पूरणनाथ सिद्ध,चतर नाथ,नोरंग नाथ ,सहीराम कलवानी, हेमाराम जाट, भगवानाराम , पुरखाराम जाट, नवरत्न गुसाईं ,बंशी,सिटी जेईएन मुश्ताक दमामी,घनश्याम सोनी, ठाकर मल बरतिया दानगर गुसाई, कानाराम गवारिया, डूंगर गुसाई, पवन पांडिया, समस्त वार्ड वासी मौजूद रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |