
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 (VDO) का फाइनल रिजल्ट जारी





राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के लिए निकाली गई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 (VDO) का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। नॉन TSP एरिया के 4577 पदों पर 4070 कैंडिडेट्स को पात्र पाया है। TSP एरिया के 839 पदों पर 704 कैंडिडेट्स पात्र पाए गए हैं। बोर्ड ने कुल 4744 कैंडिडेट्स की कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट निकालकर फाइनल सलेक्शन की सिफारिश कर दी है। सलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट और रोल नम्बर बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड कर जारी कर दिए हैं। जनरल कैटेगरी के 130, EWS के 123, SC के 107, ST के 106, OBC के 129, MBC के 119 कट ऑफ मार्क्स रहे हैं। मेन्स परीक्षा में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी एलिजिबल थे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



