लैब असिस्टेंट भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी

लैब असिस्टेंट भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी

 

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब अस्सिस्टेंस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछले साल 28 से 30 जून तक 3 दिन 6 पारियों में 1019 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें से बोर्ड ने 866 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर सिलेक्ट किया है। इनमें माद्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 369 और कृषि विभाग के लिए 10 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है।

वहीं कॉलेज शिक्षा में प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के पद पर 283, भूगोल के पद पर 113 और गृह विज्ञान के पद पर 36 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया गया है। इसके साथ ही राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला विज्ञान के पद पर 12 और कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के पद पर 43 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है। ऐसे में अब सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों की पोस्टिंग फाइनल मेरिट के आधार पर की जाएगी।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इस भर्ती में शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट साइंस के 461 पद, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में लैब असिस्टेंट साइंस के 16 पद, राजस्थान स्टेट फॉरेंसिंक साइंस लैब में लैब असिस्टेंट साइंस के 14 पद और जूनियर लैब असिस्टेंट के 48 पद, कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट में लैब असिस्टेंट साइंस के 208 पद, लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी के 133 पद, लैब असिस्टेंट होम साइंस के 39 पद सहित कुल 1019 पदों पर भर्ती की जानी थी। लेकिन 866 अभ्यर्थियों का ही फाइनल सिलेक्शन हो पाया थाई।

 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज रिजल्ट पर क्लिक करें।
अब लैब असिस्टेंट टेस्ट पर क्लिक करें।
यहां Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
अभ्यर्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |