Gold Silver

बीकानेर मुस्लिम समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मैच

बीकानेर। लोहार कॉलोनी युवा एकता कमेटी के तत्वाधान से बीकानेर रेलवे ग्राउंड में मुस्लिम समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल संपन्न हुआ आयोजक समिति के मोहम्मद अरशद,इरफान कबाड़ी, यासीन इंदौरी ने बताया सीनियर भुट्टा और जूनियर भुट्टा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ

पहले खेलते हुए सीनियर भुट्टा टीम 8 विकेट खोकर 136 रन का विशाल स्कोर बनाया जूनियर टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई शानदार मुकाबले में सीनियर भुट्टा टीम ने 78 रनों से मैच जीता

आमिर सवाईसर ने 30 रन बनाकर 4 विकेट हासिल किए और फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि फलोदी नगर पालिका के वाइस चेयरमैन सलीम नागौरी और बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैयालाल कल्ला ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया

विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल झवर, इकबाल समेजा,नागौर से पधारे पार्षद अजहरुद्दीन, पार्षद मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद हुसैन नागौरी,मजीद खोखर, जाकिर नागौरी, इकरामुदिन लोहार, अकबर खादी, फिरोज भाटी, नासिर तवर, हाजिर खान, हाजी मोहम्मद रफीक, एडवोकेट मोहम्मद इब्राहिम, हैदर अली लोहार,थे

आए हुए सभी अतिथि गण का साफा पहनाकर मोमेंटो देकर सम्मान किया गया

नागौरी लोहार युवा एकता कमेटी के कुर्बान थानेदा,सलमान खान, खालिद डीडवाना,अकरम भाईजी, बुंदू जी काका,महबूब नूरानी,हाजी मैनुद्दीन, इरशाद नागौरी,मोहम्मद शहीद, शाहरुख खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इसहाक,अब्दुल कादिर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद कलामत,अब्दुल रहीम,इनायत अली,कबीर अहमद,मोहम्मद समीर, जैनुल आबेदीन,मोहम्मद उद्दीन,मोहम्मद फरदीन, महीन हसन, नईम खान, नासिर हुसैन, इन सभी युवाओं ने आए हुए अतिथि गण का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया इस समारोह में पधारे पत्रकार बंधु अख्तर चूड़ीघर,प्रदीप जी, जय कुमार आहूजा, अजय कुमार त्यागी,प्रकाश खत्री, का जाकिर नागोरी वह इकरामुदिन लोहार ने साफा पहनाकर मोमेंटो देकर सम्मान किया

 

Join Whatsapp 26