कांग्रेस की छठी सूची जारी, श्रीडूंगरगढ़ से इनको मिली टिकट

कांग्रेस की छठी सूची जारी, श्रीडूंगरगढ़ से इनको मिली टिकट

बीकानेर। कांग्रेस ने अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है जिसमें आज डूंगरगढ़ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे मंगलाराम गोदारा को प्रत्याशी बनाया है तो वही संगरिया से अभिमन्यु पूनिया ,भादरा से अजीत बेनीवाल, पिलानी से पीतराम काला, दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा से मनीष यादव, चोमू से शिखा मील बराला, अंबर से प्रशांत शर्मा ,जमवारामगढ़ गोपाल लाल मीणा ,हवा महल से आर आर तिवारी ,विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर अर्बन से अजय अग्रवाल, भरतपुर लेफ्ट ४ आरएलडी, मालपुरा से घासीलाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि ,फलोदी से प्रकाश संगानी, लोहावट से किशनराम बिश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर ,सूरसागर से शहजाद खान ,आहोर से श्रीमती सरोज चौधरी ,चारांसी से ताराचंद भगोरा भीलवाड़ा से ओम नारायण लाडपुरा से निजामुद्दीन गुड्डू को प्रत्याशी बनाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |