Gold Silver

फ़िल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने बॉयफ्रेंड के साथ बीकानेर में बीता रही है छुट्टियां

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । तापसी पन्नू लग्जरी होटल नरेंद्र भवन में ठहरी हुई हैं, जो कि बीकानेर के आखिरी महाराजा नरेंद्र सिंह का निवास स्थान हुआ करता था। इस होटल में स्पा, व्यायामशाला और रेस्तरां के साथ ही एक इन्फिनिटी पूल है, जिससे शहर का नजारा दिखता है।
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर छुट्टियां मना रही हैं। तापसी अपने ब्वॉयफ्रेंड मथायस बोई, बहन शगुन पन्नू और कई लोगों के साथ बीकानेर में वक्त बिता रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। तापसी लग्जरी होटल नरेंद्र भवन में ठहरी हुई हैं, जो कि बीकानेर के आखिरी महाराजा नरेंद्र सिंह का निवास स्थान हुआ करता था।
खुद को बॉलीवुड की लेडी अक्षय कुमार कहने वाली तापसी अक्सर अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जाती हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। तापसी एक साल में कई फिल्में करनी लगी इसलिए वह खुद को अक्षय कहती हैं। हाल ही में तापसी ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह होटल की गैलरी में बैठक किताब पढ़ रही हैं। तापसी ने इस दौरान येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और बालों में हेररबैंड के साथ ही दो बन बना रखे हैं।
इसके बाद तापसी ने शनिवार को एक दूसरी फोटो पोस्ट की, जिसमें वह होटल के आंगन में बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वह खूबसूरत दिख रही हैं। तापसी के इस फोटो में होटल का पूरा एंटीक लुक दिखाई दे रहै है। इसके साथ ही तापसी ने कई स्टोरी भी इंस्टाग्राम पर लगाई हैं। एक में वह ब्रेकफास्ट करते दिख रही हैं, तो एक में वह अपनी बहन की फोटोज खींच रही हैं। इसके साथ तापसी ने लिखा की इंस्टाग्राम की एक फोटो के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है।
बीकानेर के आखिरी शासक के जिस होटल में तापसी रुकी हुई हैं, उसके एक दिन की कीमत आपको हैरान कर देगी। नरेंद्र भवन में एक रात रुकने की शुरुआती कीमत 6,299 रुपये है। अगर आपको प्रिंस रूम में ठहरने है, तो उसके लिए एक रात का 11,600 रुपये चार्ज है। एख रात रेजिमेंटल रूम के लिए 17,299 रुपये, द इंडियन रूम के लिए 25,299 रुपये और रिपब्लिक सुइट के लिए आपको 48 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे आपको बता दें कि इस होटल में स्पा, व्यायामशाला और रेस्तरां भी है। इसके साथ ही होटल में एक इन्फिनिटी पूल है, जिससे शहर का नजारा दिखता है।

Join Whatsapp 26