
संकट की घड़ी में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने किया बड़ा ऐलान





नई दिल्ली। कोरोना के चलते पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। देश अभी संकट की घड़ी में है। 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके चलते कई लोग परेशान हो गए हैं. दिहाड़ी मजदूरों की तो रोजी-रोटी छिन गई है। ऐसे में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने देश में आई बड़ी आपदा के बीच मदद का बड़ा ऐलान किया है। अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपये दान करने की बात कही है। बॉलीवुड सितारों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ी पहल की है। अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए 25 करोड़ रुपये दान करने की बात कही है. वो ट्वीट करते हैं- इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है. हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



