Gold Silver

पत्नी ने पीहर बुलाकर पति को पिटवाया, साले और 4 युवकों ने किया लाठियों से हमला

हनुमानगढ़। टाउन के नोरंगदेसर गांव में पत्नी ने उधार लिए रुपए लौटाने की बात कहकर पति को अपने पीहर बुलवाकर भाई और अन्य लोगों के हाथों पिटवा दिया। इस मामले में पति की ओर से अपनी पत्नी, सास, साले के अलावा 4 अन्य लोगों के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मारपीट और छीनाझपटी करने का मामला दर्ज कराया है। सरजीत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका ससुराल नोरंगदेसर में है। उसकी शादी करीब 5 साल पहले हुई थी। उसके साले ने करीब 4 साल पहले उससे कहा कि उसने अपनी बहन और भाई की शादी करनी है। इसलिए रुपए की आवश्यकता है। इस पर उसने अपने भाई का प्लाट 95 हजार रुपए में बेच दिया। यह रुपए दे दिए। इसके अलावा 35 हजार रुपए के गहने अपने साले को सौंप दिए। एक साल बाद रुपए वापस लौटाने की बात कही। इसके बाद उसने अपने साले कई बार रुपए की मांग की। तंगी होने की बात कहकर कुलदीप ने बाद में रुपए लौटाने को कहा।

28 अप्रैल 2023 को उसकी पत्नी ने फोन कर कहा कि वह खुद नोरंगदेसर आकर उसके भाई से रुपए ले जाए। इस पर वह नोरंगदेसर गांव पहुंचा। उसके साले ने कहा कि उसकी पत्नी ने लोन लिया है। वह उसे कल रुपए देकर ही भेजेगा। रात करीब साढ़े 8 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर आया और अपने साथ 4 व्यक्तियों को भी लेकर आया। आते ही कहने लगा कि आज नोट गिन कर ही देंगे। इतने में उसकी पत्नी और सास भी कहने लगे कि इसको नोट ढंग से गिनकर देना।

इसके बाद व्यक्तियों ने उस पर लाठियों से वार किए और मारपीट शुरू कर दी। उसकी पत्नी और सास ने भी उसके साथ मारपीट की। उसकी बाईं आंख पर लाठी से हमला किया। इससे उसे कम दिखाई देने लगा। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हमला किया। पुलिस ने मारपीट और छीनाझपटी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेंद्र नेहरा को सौंपी है।

Join Whatsapp 26