
मेडिकल कॉलेज से गायब हुई फाइल, ढूंढने में लगे हुए है कर्मचारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मेडिकल कॉलेज से एक फाइल गायब हो गई, जिसे ढूंढने में पिछले तीन दिन से कर्मचारी लगे हुए है, लेकिन फाइल अभी तक मिली नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फाइल एक बड़े टेंडर से जुड़ी है, जो गायब है। फाइल को ढूंढने के लिए प्राचार्य ने कर्मचारियों का ेलगा रहा है, ये कर्मचारी छुट्टी के दिन भी इस फाइल को ढूंढने कॉलेज पहुंच रहे है। लेकिन इस फाइल फिलहाल कर्मचारियों के पसीने छुड़ा रखे है। सूत्रों ने बताया कि फाइल नहीं मिलने की स्थिति में मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा एफआईआर भी दर्ज करवायी जा सकती है। बड़ी बात यह है कि आखिर इतनी महत्वपूर्ण फाइल कॉलेज परिसर से कैसे गायब हो गई और गायब हुई तो किसने की? बता दें 150 करोड़ रुपए की अनियमितताओं की शिकायत पर जांच करने के लिए जयपुर से एक टीम हाल ही में आई थी। इस टीम ने 2019 से अब तक के रिकॉर्ड जांचा और जरूरत के हिसाब से फाइलों को जब्त करे जयपुर ले जाया गया। इस टीम के यहां आने के बाद लंबे समय से जमे तथा मलाईदार पदों पर आसीन कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। अब एक फाइल और गायब होने के मामले ने कर्मचारियों के पसीने छुड़ा रखे हैं।


