
फिक्र मिल्लत का वार्षिक सम्मेलन में 51 कोरोना योद्धाओं का सम्मान
















खुलासा न्यूज,बीकानेर।बीकानेर-टीम फि़क़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी रजि. ने गुजि़श्ता एक साल से अधिक समय से ही सर्वसमाज के जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तसेवा,राशन सामग्री वितरण, कंम्बल वितरण जैसे अनेक कार्य समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कर रही है, बीकानेर शहर की गंगाजमुनी तहज़ीब को जिंदा रखने के लिए जरूरतमंदों के लिए कार्य कर सोसायटी द्वारा इंसानियत की एक अनूठी मिसाल कायम की है। फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी रजि. के अध्यक्ष रफ्तार खान ने बताया कि सोसायटी ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी शुरुआत से ही संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल में जरूरतमन्दों मरीजो की मदद के लिए प्रतिदिन 4 -5 यूनिट रक्तदान करवाना, गरीबों को राशन किट वितरण करना, कोरोना महामारी के वक्त प्लाज़्मा व प्लेटलेट्स देकर जरूरतमन्द मरीजो व बीकानेर शहर में गुजिश्ता 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के सहयोग से रक्तदान शिविर में 801 यूनिट रक्तदान करवाकर रक्तकोष पीबीएम का सहयोग कर चुकी है। सोसायटी के संरक्षक फरियाद नजीर खान ने बताया कि सोसायटी के समाजसेवा के क्षेत्र में एक साल पूर्ण करने के मौके पर सोसायटी द्वारा दिनांक 25-12-2021 को प्रथम वार्षिक सम्मेलन व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का कार्यक्रम जयपुर रोड़ स्थित आई विलेज रिसोर्ट में रखा गया, समारोह में कोरोना काल के दरमियान जरूरतमन्दों की फरिश्तों की तरह मदद करने वाली 51अजीम शख्सियतो को सोसायटी द्वारा माला पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया।सोसायटी प्रवक्ता अकबर शेख ने बताया कि कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले प्रदेशस्तरीय समाजसेवी एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,इकबाल जी समेजा (समाजसेवी),हारून राठौड़ (पूर्व उप-महापौर)गुलाम मुस्तफा (कांग्रेस नेता) हाजी लियाकत अली(समाजसेवी) मकसूद अहमद(पूर्व महापौर)अब्दुल मजीद खोखर(कांग्रेस नेता),आत्माराम तर्ड.(प्रधान नोखा), सलीम साहब रिजवी,इमरान शाह(सरपंच-जामसर),मौलाना इरशाद कासमी(जमीयत उलेमा बीकानेर),उमरदराज(यू डी), हाजी सलीम सोढा(कांग्रेस नेता),शकीला बानो(पूर्व उपमहापौर),एडवोकेट सैय्यद अनवर अली,एडवोकेट विजय दीक्षित, एडवोकेट सुनीता दीक्षित,रमजान कच्छावा(पार्षद),आजम अली(पार्षद),बाबर कोहरी, अकबर खादी,मौसिम भुट्टो,हैदर जुनेजा, अब्दुल वाहिद, रमजान कायमखानी, इनायत अली कुरेशी मुफ़्ती सद्दाम काशमी,आदि सभी को सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर व स्मृति भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे नवनियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारी
इनायत अली (संरक्षक-टीम फिक्र ए मिल्लत,बीकानेर),आदिल तंवर(अध्यक्ष,डुगरगढ़ विधानसभा)असलम खान(अध्यक्ष,लुणकरनसर विधानसभा)शहजाद खान नायच(अध्यक्ष खाजुवाला विधानसभा)फिरोज खान(वार्ड-77)बिलाल खोखर (वार्ड-79)समीर ढुढी(वार्ड-73) आदिल कच्छावा(वार्ड-72) साहिल भुट्टा(वार्ड-53)सोफिन खान(वार्ड-23)रिजवान खान(वार्ड-21)अजीज खान(वार्ड-71)इरफान मिर्जा(वार्ड-60)युनुस खान(वार्ड-36)युनुस रंगरेज(वार्ड-25)अतीक रहमान(वार्ड-63)आरिफ खान(वार्ड-42)अजमल हुसैन(वार्ड-18)हसरत कोहरी(वार्ड-52)अहसान राठौड़(वार्ड-75)साहिल सोढा(वार्ड-65)हाफिज जलालुद्दीन(वार्ड-80)सद्दाम(वार्ड-63)आसिफ(वार्ड-61)सलीम राठौड़ (ब्लॉक अध्यक्ष देशनोक) आदि को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।फिक्र ए मिल्लत के सेकेट्री ख्वाजा हसन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल कदिर गौरी ने किया ।


