
बीकानेर: बारात में जा रहे युवक व उसके साथी के साथ मारपीट, रुपए छीने





बीकानेर। जेएनवीसी थाने में मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में करमीसर निवासी असरफ अली ने रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस के अनुसार, उसने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त पूनमचंद जाट की बारात में कार में करमीसर से मूण्डसर जा रहा था। उसके साथ उसका दोस्त विजयपाल जाट भी था। गाढ़वाला से पहले गुरुद्वारे के पास करमीसर निवासी राजकुमार जाट पुत्र हीरालाल जाट कैम्पर गाड़ी में अपने आठ-दस साथियों के साथ आया। आरोपी ने उसकी कार के आगे कैम्पर लगाकर कार रुकवाई। कैम्पर में बेगाराम सारण, कुशाल सारण व अन्य लोग थे। इन लोगों ने लाठी से मारपीट की। कार में बैठा विजयपाल बीच-बचाव करने आया, तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी उसके पास से 14 हजार 800 रुपए छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |