
शहर के इस चौक में फिर युवक के साथ मारपीट






बीकानेर। शहर में आये दिन बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है मारपीट व लूट के मामले बढ़ते ही जा रहे है। शनिवार को शहर में एक युवक को बुरी तरह से मारपीट की उसी के कुछ साथी आज वापस दूसरे पक्ष पर हमला करने आये थे। मिली जानकारी के अनुसार साले की होली पर रहने वाले गिरिराज किराडू के साथ सत्यप्रकाश बोहरा नामक युवक ने मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया था। इसी मामले को लेकर कुछ युवकों ने रविवार रात्रि को एकत्रित होकर आये और गिरिराज किराडू के भतीजे लालजी किराडूं के साथ फिर मारपीट की। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और नयाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया।


