Gold Silver

बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की मारपीट

बीकानेर बिजली संबंधी समस्या को दुरुस्त करने के लिए गए अधिकारियों से मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गंगाशहर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बिजली कंपनी के एईएन नीतिश मणि त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि वह टीम के साथ बुधवार दोपहर 12 बजे गांव उदयरामर में बिजली संबंधी समस्या को दुरुस्त करने के लिए मौके पर गए।
एरिया में कई दिनों से कम वॉल्टेज की शिकायत मिली रही थी। जब टीम मौके पर निरीक्षण कर रही थी। तभी सुभाष नामक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उसके साथ पप्पू भी आ गया। दोनों आरोपियों ने सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियंता और टीम के अन्य सदस्यों से मारपीट की। इसी दौरान वहां भीड़ एकत्र हो गई। सहायक अभियंता व टीम के अन्य सदस्यों ने भाग कर जान बचाई।
जेईएन त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सुभाष व पप्पू ने जोधपुर डिस्कॉम की अनुबंधित कंपनी बीकेईएसएल के अधिकारियों से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली है। उन्होंने बताया कि आरोपी बिजली के तार पर केबिल डालकर सीधे बिजली चोरी कर रहे थे। बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई से बचने के लिए सुभाष व पप्पू ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से मारपीट की। गंगाशहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26